Friday, October 17, 2025
Homeखबर स्तम्भटीबी रोग से बचाव के प्रति छात्राओं को जागरूक किया गया

टीबी रोग से बचाव के प्रति छात्राओं को जागरूक किया गया

मानिका प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत +२ उच्च विद्यालय में दिन बुधवार को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी लातेहार के निदेर्शानुसार टीबी रोग से बचाव के प्रति छात्राओं को जागरूक किया गया। टीबी बीमारी को लेकर जागरुक करते हुए टीबी बीमारी किस तरह से लोगों को संक्रमण करती है, इस बीमारी से कैसे बचे इन सभी बातों को लेकर पिरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलो द्वारा जागरूक किया गया। टीबी रोग से बचाव करने का सबसे पहला सिद्धांत जागरूकता है। इसके साथ ही सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी दी गई। जैसे की निक्ष्य पोषण योजना आदि की जानकारी दी गई। बच्चों को जानकारी देते हुए कहा गया कि आप गांव पास पड़ोस में किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी बुखार, भूख ना लगना, वजन का घटना इस तरह के लक्षण किसी को हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजें ताकि अपने गांव पंचायत को टीबी रोग से मुक्त करने में सहयोग प्रदान कर सके। मौके पर कार्यक्रम में मानिका प्रखंड के पिरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलो परशुराम कडू और सुष्मिता साहू और स्कूल के प्राचार्य समेत 150 छात्र-छात्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular