Tuesday, July 8, 2025
Homeक्राइमचतरा में अपराधियों ने दो कोयला लदे हाइवा डंपर में लगायी आग

चतरा में अपराधियों ने दो कोयला लदे हाइवा डंपर में लगायी आग

चतरा : पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित बिलारी गांव के समीप मंगलवार देर रात अपराधियों ने दो कोयला लदे हाइवा डंपर को आग के हवाले कर दिया। दोनों हाइवा डंपर पूरी तरह से जलकर राख हो गयी।

बताया जाता है कि बाइक से आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मां अंबे कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी का दोनों हाइवा आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर सीएचपी,सीपीपी सायलो साइडिंग पिपरवार जा रहा था।

इसी दौरान अपराधियों ने हाइवा डंपर में आग लगा दी। घटना की सूचना पर पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग बुझाया। आशंका जतायी जा रही है कि यह घटना लेवी के लिए किया गया है। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular