Homeखबर स्तम्भजुंगुर पंचायत के विभिन्न जगहों पर बन रहा जल मीनार में संवेदक...
जुंगुर पंचायत के विभिन्न जगहों पर बन रहा जल मीनार में संवेदक की भारी लापरवाही
मनिका प्रखंड क्षेत्र के जुंगूर पंचायत के विभिन्न जगहों पर झारखंड सरकार की योजना हर घर नल जल योजना के तहत बन रहे जलमिनर में संवेदक के द्वारा भारी लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है। जहां संवेदक अपने मनमानी तरीके से जैसे तैसे कर योजना को पूरा करने में लगा हुआ है वहीं औराटांड़ गांव में रहने वाले कालो देवी,बृजलाल यादव,रमेश यादव,राजकुमार यादव,जागो देवी,समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जलमिनर का घटिया काम का विरोध करते हुए बताया कि ठेकेदार ने हम लोगों से काम करवा कर अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया है और जल मीनार में 130 और 140 फीट बोरकर जल मीनार लगा दिया गया है।

हम लोगों के घर तक ले जाने के लिए बिछाए गए पाइपलाइन भी जगह-जगह पर फट गए हैं जिससे पानी बहता रहता है ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे बनाए गए जलमिनर से हमें पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पाएगी | फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो जाएगी ग्रामीणों ने बताया कि इस विषय पर पंचायत के मुखिया से भी बात किया था मुखिया के द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि काम सही ढंग से करवाया जाएगा लेकिन हम लोगों को देखने से लग रहा है कि यहां पर जैसे तैसे कम कर इसको पूरा किया जा रहा है इसलिए जिला प्रशासन से हम लोग मांग करते हैं की जांच कर संवेदन के ऊपर कारवाई करने की कृपा करें और जलमिनार पूरी मजबूती तरीके से बनवाया जाए एवं हम लोगों की मजदूरी का भुगतान करवाया जाए।