Homeखबर स्तम्भसमाजसेवी अख्तर अंसारी ने असहाय लोगों के बीच किया कंबल का वितरण
समाजसेवी अख्तर अंसारी ने असहाय लोगों के बीच किया कंबल का वितरण
मनिका : प्रखंड के दुंदु पंचायत के चौकिया निवासी समाजसेवी व ग्राम प्रधान अख्तर अंसारी ने रविवार को गांव चौकिया मे शीतलहरी व सर्द हवाओं कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए सैकड़ो असहाय गरीब जरूरतमंदों के बीच कमल का वितरण किया। वैसे व्यक्ति को कमल का वितरण किया गया। जो विधवा बुजुर्ग विकलांग का संख्या ज्यादा था।वहीं समाजसेवी ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए असहाय लाचार गरीबों के बीच कंबल वितरण जारी रहेगा। सिर्फ मेरी कानों तक यह बात पहुंचनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं अपने कमाई का रोज 20% पैसा गरीबों के दान के लिए निकाल देता हूं समय पर गरीबों का सहयोग पहुंचाया जाता है। ठंड से राहत के लिए लोगों के बीच जब कमल मिला उनके चेहरे खुशी से खिल गया। लोगों ने कहा कि उन्हें सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय लोगों को चेहरे पर मुस्कान ला दी।अख्तर अंसारी को धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए। कंबल देकर मदद करने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। साथ ही अख्तर अंसारी को इस पहल को सराहना की। समाजसेवी कमल वितरण से गरीबों को यह एहसास दिला दिया कि समाज से मानवता खत्म नहीं हुई है। अभी भी इंसानियत जिंदा है। वैसे हमेशा समाज सेवी अख्तर अंसारी सामाजिक कार्य के लिए हमेशा एक दूसरे को मदद करते हैं ।आपको बताते चले की झारखंड के राज्यपाल लातेहार में समाज सेवा को लेकर अख्तर अंसारी को सम्मानित किए थे।
वहीं समाजसेवी ने कहा कि संवाद सहयोगी, भरथना समाज में रहकर बमुश्किल अपने जीवन का निर्वाह करने वाले दीन दुखियों, निर्धन जरूरतमंदों की पीड़ा को महसूस करते हुए समय रहते अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनकी मदद करना ही सच्ची समाज सेवा है। मौके पर प्रेमचंद यादव, सुरेंद्र सिंह, समेत कई लोग उपस्थित थे।