Friday, October 17, 2025
Homeखबर स्तम्भबोकारो में अपराधी बेखौफ, पुलिस ने नदी से शव बरामद किया

बोकारो में अपराधी बेखौफ, पुलिस ने नदी से शव बरामद किया

बोकारो में अपराधी बेखौफ होकर ताबड़ तोड़ घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं,मानो कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.ताजा घटना बोकारो के वस्तु बिहार फेज वन के समीप जोरिया नदी की है, जहां नदी में फेंके गए शव बरामद किया गया है.,जहां से पुलिस ने एक शव बरामद किया है.हालांकि शव का शिनाख्त राजाराम शर्मा उर्फ राजू शर्मा के रूप मे की गई हैं जो फुदनीडीह गांव का निवासी हैं है.परिजनों के मुताबिक 12 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे घर से निकला हुआ था,जो वापस घर नहीं लौटा.इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी,पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी.मृतक की दोनो आंखे भी निकाल ली गई है.घटना चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है.परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाया है.परिजनों ने पुलिस मुर्दाबाद के भी नारे लगाए.मृतक का बाइक अभी भी बरामद नहीं किया है तथा शव को पुलिस को ले जाने नही दे रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular