Homeखबर स्तम्भविधानसभा- सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के विधायकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन
विधानसभा- सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के विधायकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन शुरू होने से पहले अलग-अलग मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के विधायकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया \ जहां सत्ता पक्ष के विधायक वन संशोधन अधिनियम 2023 को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते दिखे वही झारखंड की विपक्षी पार्टी के द्वारा राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय के लगातार बुलावे पर नहीं जाने को लेकर साथ ही कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से अकूत संपत्ति की बरामदगी विषय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते दिखे झारखंड की विपक्षी पार्टी के द्वारा एक बैनर भी लगाया गया जिसमें धीरज साहू के काला साम्राज्य स्लोगन के साथ दर्शाया गया |वन संशोधन अधिनियम 2023 को लेकर केंद्र सरकार के प्रति विरोध कर रहे झारखंड के सत्ताधारी पार्टी के विधायक का कहना है कि हमारी पार्टी और हमारे घटक दल का यह मानना है कि भारत के वन संपदा को पिछले दरवाजे से कॉरपोरेट को सोपाने की तैयारी चल रही है | इस प्रकार का अधिनियम लागू होने से पेशा कानून के उल्लंघन की भी संभावना है |

वहीं ed,और केस काण्ड मामले को ले कर विरोध प्रदर्शन कर रहे झारखंड कि विपक्षी पार्टी के विधायक का कहना है कि सरकार को केस बरामदगी और प्रवर्तन निदेशालय के कार्रवाई पर मुखरता से आगे आनी चाहिए नहीं तो हम विपक्षी पार्टियों का सदन के अंदर और सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा |