कोडरमा : थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली कॉलोनी निवासी एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर की हत्या कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बिजली ऑफिस कॉलोनी निवासी रविकांत सिंह उर्फ सोनू सिंह पिता दिनेश सिंह अपनी पत्नी 35 वर्षीय ममता देवी का गला दबाकर हत्या कर दिया।
इस मामले को लेकर मृतिका के पिता ग्राम मसमोहना निवासी सागर सिंह पिता स्व. झरी सिंह कोडरमा थाना में अतिरिक्त दहेज को लेकर हत्या पति व ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।
दिए गए आवेदन में बताया की रविवार की सुबह करीब पांच बजे सुचना मिली कि मेरी बेटी ममता देवी की हत्या उसके पति रविकांत सिंह उर्फ सोनू सिंह पिता दिनेश सिंह, ससुर दिनेश सिंह पिता स्व नरेन्द्र सिंह, सास गीता देवी पति दिनेश सिंह, भैसूर शशिकांत सिंह पिता दिनेश सिंह सभी मिलकर बीती रात कर दिया है। सूचना मिलने पर हमलोग जब बेटी के मायके पहुंचे तो देखा कि कमरे के अंदर मेरी बेटी ममता देवी शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा है। उसके गर्दन व मुँह पर मारपीट का निशान है। इससे पहले भी मेरी बेटी के साथ उसके ससुराल के उपरोक्त सभी लोग रूपये-पैसों की माँग को लेकर कई बार मार-पीट कर चुके हैं और हमेशा शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते थे।
वहीं घटना के सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारिका राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। खबर लेकर जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था। वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही ससुराल के अन्य लोग फरार है।