बोकारो के चन्द्रपुरा केंद्रीय विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 60 वर्ष पूरे होने पर (डायमंड जुबली) हीरक जयंती तथा तथा चंद्रपुरा केंद्रीय विद्यालय का 36 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह धूम धाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दामोदर वैली कॉरपोरेशन के परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर,तथा परियोजना प्रधान की धर्मपत्नी और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट ज्ञान सिंह तथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक महेश्वर सिंह ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में चंद्रपुर डीवीसी के पदाधिकारी गण तथा छात्र-छात्राओं के अभिभावक गण तथा छात्र एवं छात्राएँ सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहा।
वही केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ने अपने संबोधन में स्कूल का रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्राप्त की गई ख्याति को बारी-बारी से रखा।