Tuesday, December 24, 2024
Homeखबर स्तम्भजम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराए केंद्र : फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराए केंद्र : फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराए जाने की केंद्र सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव न कराके केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ अन्याय कर रही है।

डा. अब्दुल्ला ने बुधवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से कहा कि बाकी राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर भी भारत का हिस्सा है। इसलिए यहां भी चुनाव होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मौजूदा सरकार के नियंत्रण में है। इसलिए राज्य में चुनाव नहीं हो पा रहा है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव आयोग का स्वतंत्र रहना बेहद जरूरी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular