Monday, December 23, 2024
Homeखबर स्तम्भयुवा राष्ट्रीय जनता दल की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 16 और 17...

युवा राष्ट्रीय जनता दल की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 16 और 17 दिसंबर को

रांची : राजधानी रांची के राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा एक प्रेस वार्ता बुलाई गई.  इस प्रेस वार्ता को युवा rjd के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित किया गया. प्रेस वार्ता के माध्यम से आगामी 16 और 17 दिसंबर को झारखंड के बेतला में युवा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के कार्यक्रमों को विस्तृत रूप से बताया गया.

युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 16 और 17 दिसंबर को यह आयोजन होना. इस प्रशिक्षण शिविर में rjd से जुड़े बिहार के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य rjd से जुड़े युवाओं के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल के मूल विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular