मीरजापुर : अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरौरा-सीरिया मार्ग पर मझवां गांव के समीप अनियंत्रित ऑटो पलटने से घायल वृद्ध की मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायलों में तीन का उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। अन्य तीन लोगों की हालत सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं पुलिस चालक व ऑटो को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
दरअसल, रविवार सुबह सभी ऑटो पर सवार होकर आ रहे थे। इसी बीच मझवां गांव के समीप चालक को झपकी आ गई और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और आवागमन बाधित हो गया।
वहीं हादसे में ऑटो सवार लल्लन सिंह पटेल (70) पुत्र भुल्लन सिंह पटेल, रामकुमार बिंद (28) पुत्र चिथरू बिंद निवासी सरिया थाना अहरौरा, विशाल चौहान (12) पुत्र कुश व रजनी (37) पत्नी कुश निवासी फुलवरिया थाना अहरौरा समेत सात लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पलटी ऑटो को किनारे कराया और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया, जहां उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर तीन लोगों को घर भेज दिया गया। जबकि लल्लन ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन घायलों का उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।