Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भ'एनिमल' ने नौ दिनों के भीतर भारत में कमाए 432.27 करोड़

‘एनिमल’ ने नौ दिनों के भीतर भारत में कमाए 432.27 करोड़

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से सहज प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ‘एनिमल’ ने नौ दिनों के भीतर भारत में 432.27 करोड़ और दुनियाभर में 727 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

फिल्म ने पहले दिन 63 करोड़ की कमाई की। दस दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है और जबरदस्त कमाई की है। इंडस्ट्री ट्रैकर ”सैक्निल्क” की रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने 10 दिसंबर यानी दूसरे रविवार को करीब 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। फिल्म ने अब तक 432.27 करोड़ कमा लिए हैं। वही दुनियाभर में 727 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

फिल्म ‘एनिमल’ रणबीर के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। शाहरुख खान की दोनों फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ ने मिलकर 2200 करोड़ का कलेक्शन किया है। ‘एनिमल’ के लिए इतनी कमाई करना तो संभव नहीं है, लेकिन इनमें से किसी एक फिल्म का रिकॉर्ड जरूर तोड़ सकती है। फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular