Monday, January 26, 2026
Homeखबर स्तम्भचतरा शहर के देवरिया में अटल मुहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन

चतरा शहर के देवरिया में अटल मुहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन

चतरा सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद के द्वारा नगवां देवरिया वार्ड नं-9 मे अटल मुहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया गया जिससे क्षेत्र अंतर्गत वार्ड वाशियों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जायेगी सिविल सर्जन श्री प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के आबादी को देखते हुए चिकित्सिये सुविधा का अभाव होने के कारण यहाँ अटल मुहल्ला क्लिनिक खोला गया है, जिसमे प्रत्येक दिन , 2 एम. बी. बी. एस. चिकित्सक तथा साथ मे दो पारा कर्मी मरीजों की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे,उद्घाटन के समय डी. टी. ओ. डॉक्टर कुमार उत्तम, डी. पी. सी. उदय शरण , मुखिया कृष्ण कुमार, डॉक्टर आदर्श कुमार, समरेश कुमार, आशीष कुमार, समाजशेवी राजवीर, तथा वार्ड के जनता उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular