Tuesday, July 8, 2025
Homeक्राइमहजारीबाग पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

हजारीबाग : पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की गुंजरा मोड़ जीटी रोड के पास दो लड़को के द्वारा अपने मोबाइल व्हाटस्एप के जरिए एस्कार्ट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों को अलग-अलग नंबरों से संपर्क करके मोबाइल पर वेबसाइट के जरिए महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर उनसे सर्विस दिलाने के नाम पर ब्लैकमेल/ठगी करते हैं.

इसके आधार पर थाना प्रभारी, बरकट्ठा के नेतृत्व में छापामारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस सन्दर्भ में बरकट्ठा थाना कांड संख्या 226/23 दिनांक 07/12/2023 धारा 420 /385/467/468 /471/34 भा0द0वि0 एवं 66c/67 IT Act के तहत अंकित कर प्राथमिक अभियुक्त 1. महावीर प्रसाद उम्र 28 वर्ष पे0–रामेश्वर प्रसाद ग्राम किमनिया 2.मुन्ना कुमार उम्र –27वर्ष पे0– स्वर्गीय किशुन महतो ग्राम सलैया दोनों थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular