Monday, December 23, 2024
Homeखबर स्तम्भभाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के नामों...

भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के नामों पर लग सकती है मुहर

नई दिल्ली : राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नामों पर चर्चा के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है। संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, जितेन्द्र सिंह सहित कई केन्द्रीय मंत्री, सांसद मौजूद रहे। इस बैठक में तीनों राज्यों में ऐतिहासिक जीत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। सांसदों ने उन्हें जीत की बधाई दी।

यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। इसके लिए पर्यवेक्षक चुने जाएंगे जो इन राज्यों में विधायक दल की बैठक के साथ समन्वय करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular