चतरा : लावालोंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत लमटा गांव के समीप बीते रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान धनेश्वरी देवी के रूप में की गई, जो लमटा गांव की रहने वाली है।वहीं मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से गंभीर रूप से घायल पुरण गंजू को सदर अस्पताल से प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि महिला घर के बाहर पैर हांथ धो रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सीधे महिला से जा टकराई। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीनों मोटरसाइकिल सवार वहीं गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। जबकि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर लावालौंग थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है।