चतरा उपायुक्त अबु इमरान और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मंगलवार को चतरा मंडल कारा जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बैरेक, वार्ड सहित हर एक पहलू की गहन जांच की। इस दौरान उन्होंने मंडल कारा जेल की विधि व्यवस्था और कैदियों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जेल के एक- एक कर सभी बैरेकों में बंद कैदियों से मिले और मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री नहीं रखना आदि की जांच की। जांच के क्रम में उनके साथ जिले के नागरिक प्रशासन के वरीय अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी शामिल थे। उपयुक्त ने बताया कि चतरा मंडल कारा जेल का बीच- बीच में निरीक्षण और जांच किया जाता है। उन्होंने बताया कि जांच में कोई सामग्री बरामद नहीं हुई है और मंडल कारा की जांच आगे भी जारी रहेगी। जांच में चतरा एसडीओ सुरेंद्र उरांव, एसडीपीओ अविनाश कुमार, अभियान डीएसपी वसीम रजा, नगरपालिका अध्यक्ष विनीता कुमारी, सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी, मेजर विकाश कुमार, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली सहित नागरिक प्रशासन के वरीय अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।