Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान की अकस्मात हुई मौत

ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान की अकस्मात हुई मौत

चतरा में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। मौत का कारण हृदय गति का रुकना बताया जाता है।मृतक जवान का नाम ब्रजेश कुमार सिंह,पिता नंदलाल सिंह है, जो राजपुर सीआरपीएफ छावनी में हवलदार के पद पर पदस्थापित था। मृतक उत्तर प्रदेश के जालौन जिला का निवासी था। मृतक के साथी जवानों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात ब्रजेश का अचानक से सीने में तेज दर्द उठा। उपचार के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल चतरा लाया गया। अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। इधर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अरविंद केशरी ने बताया कि मृतक की मौत कैसे हुई है , इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular