Tuesday, July 8, 2025
Homeक्राइमपाकिस्तान में आतंकवादियों ने नौ बस यात्रियों को मौत के घाट उतारा

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने नौ बस यात्रियों को मौत के घाट उतारा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में शनिवार को आतंकियों ने एक यात्री बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर नौ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में 26 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन के अनुसार गिलगित से रावलपिंडी जा रही बस पर शाम 6:30 बजे चिलास के पास हमला हुआ।

डॉन के अनुसार हमले के बाद चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। चिलास के पुलिस उपायुक्त आरिफ अहमद के हवाले से अखबार ने कहा कि पांच मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में दो सैनिक भी हैं। घायलों में विशेष सुरक्षा इकाई का एक जवान भी शामिल है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular