आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए किया सड़क जाम
चतरा : चतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत-बीते रात हजारीबाग मुख्य पथ स्थित रमटुंडा के पास तेज रफ्तार स्कार्पियों ने चाचा व भतीजा को अपने चपेट में ले लिया.
जिससे भतीजा गिद्धौर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी महेंद्र यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि चाचा रामेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा लाया गया उपचार करते हुए मरीज के नाजुक स्थिति देखते हुए चिकित्सक के द्वारा हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया .
घटना की जानकारी पाकर आक्रोशित मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने कुछ समय के सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी पाकर सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर हटाया. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया.
वहीं परिजनों ने इस घटना को सुनियोजित बताया. जान बुझ कर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार चाचा व भतीजा चतरा कोर्ट में गवाही देकर घर लौट रहे थे.