Homeखबर स्तम्भखीरा बेड़ा गांव के तीन लाल 17 दिनों के बाद उत्तराखंड के...
खीरा बेड़ा गांव के तीन लाल 17 दिनों के बाद उत्तराखंड के टनल में जिंदगी बिताने के बाद घर वापसी
झारखंड रांची : खीरा बेड़ा गांव के तीन लाल राजेंद्र बेदिया, सुकराम बेदिया, और अनिल बेदिया 17 दिनों के बाद उत्तराखंड के टनल में जिंदगी बिताने के बाद बाहर निकले। उनके घर वापसी की खबर के बाद पूरे गांव में उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा था। आपको बताते ही चले की इन तीनों की पढ़ाई खीरा बेड़ा के राज्यकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई थी | प्रतिदिन इस विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी सुरक्षित निकलने की प्रार्थना करते थे। आज उनकी घर वापसी को लेकर स्कूल में भी उत्सव का माहौल दिखाई दिया है |

इन सभी परिवार के लोगों ने सबसे पहले अपने इष्ट देवता और ग्राम देवता के साथ कुलदेवी की भी पूजा की यह लोग पहली बार हवाई जहाज की यात्रा भी की है इन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भरोसा है अभी फिलहाल बाहर जाकर काम नहीं करना चाहते हैं |