Tuesday, July 8, 2025
Homeक्राइमनकली अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़, शराब जब्त

नकली अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़, शराब जब्त

गिरिडीह: पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़ किया है। और एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार भरकट्टा ओ०पी० (बिरनी) क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चरघरा में एक एलबेस्टर मकान में मनोज साव केमिकल से नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर रहा था और उस नकली शराब को विभिन्न होटल में सप्लाई करने वाला था। गुप्त सुचना के आधार पर भरकट्टा पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान मनोज साव को नकली अंग्रेजी शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया और एवं एलबेस्टर मकान के कमरे से अवैध नकली अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड का बोतल इंपीरियल ब्लू, मैकडॉयल,’ रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व b7 समेत कुल 131 बोतल एवं विभिन्न ब्रांड के खाली शराब की बोतल 766 पीस, विभिन्न अंग्रेजी शराब ब्रांड का स्टीकर एवं बोतल पैंकिग करने वाला ढक्कन जप्त किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular