मुंबई : पुणे जिले में पुणे-नासिक हाईवे पर मंचर के पास शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे ट्रक और जीप के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में घायल सभी पांच लोगों को मंचर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह घने कोहरे की वजह से सताना से पुणे जा रही जीप मंचर इलाके में अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। जिसमें जीप चालक पंकज खांडू जगताप (उम्र 36), मधुकर तुकाराम अहिरे (उम्र 52) और शांताराम संभाजी अहिरे की मौत हो गई। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए , इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।