बोकारो : बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के धनबाद पुरुलिया मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में पंकज कुमार की मौत हो गई जबकि शिवम कुमार तथा सतीश रजवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि बाइक पर सवार होकर तीन लोग चमशोबद से बोकारो की तरफ आ रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इसके बाद घटनास्थल पर ही तीनों बाइक समेत गिर पड़े, जिसमें से एक की मौत हो गई। व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इस मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है, घटना कैसे घटी अभी इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं मिल पाई है, तथा जख्मी के बेहोश होने के कारण जख्मी भी पूरी जानकारी नहीं दे पाया।
