झारखंड के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में पानी बरसने की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है और इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि 29 नवंबर और 3 दिसंबर सुबह में कोहरा या धुंध छाया रह सकता है। पलामू, गढ़वा व लातेहार में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा.