मनिका की ओर से लातेहार जा रहे बाइक सवार दो लोगों को लातेहार की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले ली जिसके कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे सूचना मिलने के बाद मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को लातेहार सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिए वही मृतक व्यक्ति एवं बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए मनिका थाना ले आए घटना कैसे घाटी इसके बारे में मनिका पुलिस प्रशासन छानबीन कर रही है मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने कहे की धका मारकर भागने वाला वाहन को हम लोगों के द्वारा पकड़ने का प्रयास की जा रही है समाचार लिखे जाने तक वाहन पुलिस के कब्जा से बाहर थी |