नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंकॉक में पैरा एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को बधाई दी है।
अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “बैंकॉक में पैरा एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक जीत! भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने के लिए बधाई! तीरंदाजी टीम ने चैम्पियनशिप में अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कुल 9 पदक जीते, जिसमें 4 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं। प्रत्येक एथलीट को उनके योगदान के लिए बधाई। वे हमें सदैव गौरवान्वित करते रहें।”