Sunday, December 22, 2024
Homeखबर स्तम्भमप्र विस चुनाव: भिंड की अटेर विधानसभा के किशूपुरा में रिपोलिंग शुरू,...

मप्र विस चुनाव: भिंड की अटेर विधानसभा के किशूपुरा में रिपोलिंग शुरू, 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान

भिंड : निर्वाचन आयोग के आदेश में भिंड जिले की अटेर विधानसभा के किशूपुरा में मंगलवार को पुनर्मतदान कराया जा रहा है। सुबह 9 बजे तक यहां 10 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

बीते 17 नवंबर को मतदान के दौरान गड़बड़ी शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने किशूपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 71 माध्यमिक शासकीय भवन किशूपुरा में पुनर्मतदान के आदेश दिए थे। आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को यहां पुनर्मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम छह बजे तक चलेगी। इस बूथ पर कुल 1223 वोटर हैं। सुबह नौ बजे तक यहां 10 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 17 नवंबर को यहां 89‎ प्रतिशत मतदान हुआ था। ‎जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular