Monday, July 7, 2025
Homeक्राइममांडर में असामाजिक तत्वों में धार्मिक स्थल में की तोड़फोड़ , सड़क...

मांडर में असामाजिक तत्वों में धार्मिक स्थल में की तोड़फोड़ , सड़क जाम

Ranchi :  जिले के मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में घुसकर मूर्ति को खंडित कर दिया. यह घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी.  आक्रोशित सड़क पर उतर आये और एनएच 75 पर टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शकारी घटना में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंचकर कैंप कर रही है और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular