Friday, October 31, 2025
Homeखबर स्तम्भराष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आयोजन

रांची : राजधानी रांची के खेलगांव में दिसंबर और जनवरी महीने में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, एसजीएफआई के तहत 67 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल होना तय किया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीर सेन सोरेंग ने आज रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि फुटबॉल, वुसू ,कबड्डी, खो खो, साइकलिंग और स्केटिंग की मेजबानी मिली है। उन्होंने बताया कि आगामी 19से 27 दिसंबर तक फुटबॉल, 26 से 30 दिसंबर तक कबड्डी और 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खो खो प्रतियोगिता की तारीख तय की गई है। आने वाले दिनों में बहुत ही जल्द बाकी तीन खेलों की प्रतियोगिता तिथि तय कर ली जाएगी।

इस मौके पर झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे ने बताया की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागी राष्ट्रीय स्कूली खेल का हिस्सा बनेंगे। जीते हुए खिलाड़ियों का 21 दिन का प्रशिक्षण होगा उसके बाद वह 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल में भाग लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular