Monday, July 7, 2025
Homeक्राइमट्रक और बस में लगी आग, जलकर राख

ट्रक और बस में लगी आग, जलकर राख

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के प्रभात तारा मैदान में खड़े ट्रक और बस में अचानक रविवार देर रात आग लग गई। इस अगलगी में दोनों वाहन जलकर राख हो गये। लोगों ने जब ट्रक और बस से आग की लपटे उठती देखी तो इसकी जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग की दी।

सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस और ट्रक दोनों के अधिकांश हिस्से जल गये थे। आग कैसे लगी है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि आसामाजिक तत्वों ने दिवाली के अवसर पर मौका पाकर इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular