चतरा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत संघरी घाटी में ट्रक का ब्रेक फेल होने से पहाड़ से ट्रक टकराया. टक्कर होने से खलासी धीरज कुमार 19वर्षीय पिता शंभू नाथ की मौत हो गई. ट्रक चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया । मृतक खलासी बहिदबीघा औरंगाबाद बिहार का निवासी है।
चतरा सघरी घाटी में पहाड़ से टकराया ट्रक, खलासी की मौत
RELATED ARTICLES