Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भपोषण सखी संग ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर झामुमो कार्यालय के...

पोषण सखी संग ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर झामुमो कार्यालय के समक्ष दिया धरना सदर विधायक को सोपा ज्ञापन

गिरीडीह : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले प्रदेश महासचिव प्रमिला कुमारी के नेतृत्व में गिरिडीह जिले की पोषण सखियों ने झामुमो के जिला कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दी इस धरना प्रदर्शन मंच संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष तारा गुप्ता ने की। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम से पोषण सखियों की सेवा पुन: बहाली को लेकर गिरीडीह विधायक को एक मांग पत्र सौपी।  मांग पत्र पढ़ने के बाद गिरीडीह विधायक ने आश्वासन दिए कि इस मामले को लेकर मैं बहुत जल्द मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा तथा आप लोग की सेवा पुनः बहाल करने को लेकर जहां तक हो सके मैं भी अपने स्तर से प्रयास करूंगा।  सभी पोषण सखी ने झारखंड स्थापना दिवस के दिन अपनी सेवा पुन बहाल करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री घोषणा करें इसके लिए अपील की । आज की इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिले की सैकड़ो पोषण सखियां उपस्थित थी- रीता दास, प्रिया कुमारी, डोली कुमारी, आशिया परवीन ,सबीना बानो ,रोशन आरा रजिया खातून ,पुष्पा कुमारी उषा कुमारी रिंकी कुमारी, गीता मुर्मू,  सबीना खातून।

RELATED ARTICLES

Most Popular