Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भपलामू एसीबी टीम की कार्रवाई,लातेहार एलआरडीसी का पेशकार 5000 रुपए रिश्वत लेते...

पलामू एसीबी टीम की कार्रवाई,लातेहार एलआरडीसी का पेशकार 5000 रुपए रिश्वत लेते धराया

लातेहार एलआरडीसी के पेशकार विपिन किशोर एक्का को पलामू एसीबी की टीम ने 5000 रुपया रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गई है।

डीपीएसएल मिली जानकारी के अनुसार शंकर पासवान नामक एक व्यक्ति का जमीन से संबंधित फैसला एलआरडीसी ऑफिस से लगभग डेढ़ वर्ष पहले ही हो गया था, लेकिन नकल निकालने के लिए वह पिछले एक वर्ष से भटक रहा था। परेशान होने के बाद शंकर पासवान ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम पलामू से की।शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने मामले की तहकीकात शुरू की। जिसमें स्पष्ट हो गया कि रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके बाद एसीबी की टीम ने शंकर पासवान को केमिकल लगा हुआ रुपए देकर पेशकार के पास भेजा।

इसके बाद एसीबी की टीम तत्काल वहां पहुंची और पेशकार विपिन किशोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लियाIज्ञात हो कि जिले में भूमि से संबंधित मामलों में जमकर धांधली हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular