चंदवा थाना के चौकीदार सादिक अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।जिनका जनाजे की नमाज चंदवा में पढ़ी गई। चौकीदार के जनाजे में झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के प्रदेश संयुक्त सचिव समसुल अंसारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मिथिलेश यादव, लोहरदगा जिला सचिव निजावत अंसारी, लातेहार जिला अध्यक्ष अनिल पासवान, सयुब अंसारी, रोजाऊदीन अंसारी, चंदवा थाना के राजकिशोर महली, बनेस महतो, जगदीश तुरी शामिल हुए। मौके पर चौकीदारों ने थाना प्रभारी चंदवा से मुलाकात कर दिवंगत चौकीदार सदिक अंसारी के परिजनों को उचित मुआवजा और अनुकंपा के आधार पर उनके आश्रित को नौकरी दिलाने की मांग की। वही हत्यारा को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। थाना प्रभारी चंदवा ने संगठन के लोगों को आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा और हत्यारा को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। इधर संगठन के सदस्यों ने समशुल अंसारी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। कहा कि आपके हर सुख दुख में झारखंड राज्य चौकीदार पंचायत हमेशा आप लोगों के साथ है। जहां जरूरत पड़ेगी संगठन हर संभव मदद करता रहेगा।