रांची : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिए गए विवादित बयान के खिलाफ भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के द्वारा राजधानी रांची के हरमू चौक में नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया | इस पुतला धन कार्यक्रम में शामिल महिलाओं में नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया कार्यक्रम में शामिल भाजपा महिला नेत्री ने कहा कि जिस प्रकार से सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अमर यदि बयान दिया गया और उसके बाद फिर से कहा गया कि यदि मेरे इस बात से किसी को ठेस पहुंचा हो तो हम माफी मांगते हैं यह बात बेहद ही निंदनीय है नीतीश कुमार का अभिलंब इस्तीफा की मांग करते हैं |
वही एक अन्य महिला नेत्री का कहना है कि जिस प्रकार से बिहार के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के प्रति संसदीय भाषा का प्रयोग किया है इससे साफ पता चलता है कि उनके मन में महिलाओं के प्रति कितनी इज्जत बची है |