Monday, July 7, 2025
Homeक्राइमदुमका में बेटी से मिलने गई मां की हत्या, छह पर मुकदमा...

दुमका में बेटी से मिलने गई मां की हत्या, छह पर मुकदमा दर्ज

दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मोमिना बीवी (55) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी हत्या का आरोप उसकी बेटी के सौतन के परिजनों पर लगा है। इस घटना में मृतका का पुत्र नौशाद अंसारी भी घायल है।

नौशाद अंसारी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम वह मां के साथ दीदी नफीसा बीबी से मिलने उसके ससुराल शिवतल्ला गए थे। उसके जीजा नईम अंसारी ने कुछ माह पहले से चुनकी खातून से दूसरी शादी कर ली थी जबकि मेरी दीदी की शादी 14 वर्ष पूर्व हुई। वह चार बच्चे की मां है। कुछ दिन पहले दीदी नफीसा ने हमें फोन कर बताया था कि उसे खाने, पीने, रहने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में हमने दामाद नईम को यह समझाया कि ठीक है तुमने दूसरी शादी कर ली लेकिन मेरी बेटी को भी अच्छे से रखो। साथ ही दीदी को भी कहा कि तुम यहीं एडजस्ट करो।

समझा-बुझाकर रात में हमलोग जब लौट रहे थे तो इसी बीच रास्ते में मेरी दीदी की सौतन चुनकी बीबी के बड़े पिता कैरामत मियां, बड़ी मां सोनाभन बीबी और अन्य परिजन जियाउल अंसारी, पुसिया अंसारी, रिजाउल अंसारी सभी हमें रोककर लाठी-डंडे से पीटने लगे, जिसमें मेरी मां की मौत हो गई और मैं घायल हुआ। उन्होंने मेरी मां के गले से सोने का चेन भी छीन लिया।

एफआईआर में नौशाद अंसारी ने जीजा नईम अंसारी की भी संलिप्तता बताई है। इस मामले में इन सभी के विरुद्ध केस संख्या 112/23 दर्ज हुआ, जिसमें धारा 302, 379 और 34 लगाई गई है। फिलहाल पुलिस आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular