पटना : बिहार विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी सीएम नीतीश के बयान पर भारी हंगामा हुआ. प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे.
भाजपा सदस्य ने नीतीश कुमार के उस बयान पर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे. सत्ता पक्ष की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने उक्त बयान को वापस ले लिया है और खेद जता दिया है. इसके बाद अब बात खत्म हो गई. वैसे भी उनका इरादा गलत नहीं था. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सदन में खेद जताया.