गिद्धौर : थाना क्षेत्र के बांय मोड़ के पास सहदेव गंझु के घर समीप चावल लदा पिकअप वाहन B R 02G A-6730 अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे चालक बाल बाल बच गया।चालक संजीत कुमार ने बताया के मंगलवार को गया जिला के कोसमा थाना क्षेत्र के मेद्दीपुर से चावल लोड कर डोभी चतरा होते हजारीबाग खाली करने जा रहा था इसी क्रम में थाना क्षेत्र के बाय मोड़ के सहदेव गंझु के घर के समीप पिकअप वाहन का पीछे का टायर ब्लास्ट कर गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।जबकि चालक को हल्की चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना प्रभारी गुलाम सरवर घटनास्थल पर पहुंचे और पिकअप वाहन को अपने कब्जे में कर लिया है।