मनिका: मॉडल स्कूल के पास भीषण सड़क हादसा एक युवक की मौत
मनिका थाना क्षेत्र राष्ट्रीय मार्ग 39 पर मॉडल स्कूल के समीप भीषण सड़क हादसा एक युवक की हुई मौत आज संध्या 6:30 बजे मनिका मॉडल स्कूल के समीप बाइक दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

समाचार लिखे जाने तक सड़क दुर्घटना में मौत हुए व्यक्ति का पहचान नहीं हो पाई थी।वही ग्रामीणों ने बताया कि समय पर युवक को अस्पताल ले जाया जाता तो युवक का मौत नहीं हो पता जिस समय सड़क हादसा हुआ था समय से इलाज नहीं होने के कारण युवक की मौत की जताई जा रही हैआशंका अस्पताल पहुंच जाता तो युवक बच सकता था उस समय युवक का धड़कन चल रहा था। घटना का सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह अपने पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले ली घटना कैसे हुई पुलिस इसकी हर पहलू में छानबीन कर रही है।