Sunday, July 6, 2025
Homeक्राइमरिम्स में हुए डॉक्टर के संदेहास्पद्ध मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी...

रिम्स में हुए डॉक्टर के संदेहास्पद्ध मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी प्रशासन

RANCHI : रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 से फॉरेंसिक एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ मदन कुमार का शव गुरुवार को बरामद किया गया था। इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई थी। जिसके बाद तमिलनाडु के नमक्कल डिस्टिक के रहने वाले डॉ मदन के पिता मदियालंगन और मामा रिम्स पहुंचे। उन्होंने बरियातू थाने और रिम्स के घटनास्थल का मुआयना भी किया। इस दौरान सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार से उन्होंने मुलाकात की। इसके साथ-साथ रिम्स प्रबंधन के साथ भी मृतक डॉ मदन के पिता ने मुलाकात की।

वीओ 1- इस पूरे प्रकरण को लेकर डॉ मदन के पिता ने हत्या की आशंका को लेकर जांच की मांग की है। सदर डीएसपी ने बताया कि डॉ मदन के पिता के आग्रह पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है और जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन में बातें सामने आएगी। इस संदेहास्पद मौत की गुत्थी सुलझेगी।

वही रिम्स में सीसीटीवी कैमरे नहीं रहने की वजह से इन्वेस्टिगेशन में भी परेशानी हो रही है।इस पर डीएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायत चल रही है। वही रिम्स डायरेक्टर ने भी इस मसले पर जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही है। इसके साथ ही हॉस्टल के छत पर शराब की बोतलें पाए जाने के मामले पर भी रिम्स डायरेक्टर ने अपनी बातों को रखा।

बहरहाल रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 में डॉ मदन के संदेहास्पद मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में पुलिस जुट गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पर्दा उठेगा कि डॉ मदन की मौत हत्या थी या आत्महत्या।

RELATED ARTICLES

Most Popular