Homeखबर स्तम्भचांडिल के विस्थापित विगत चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए
चांडिल के विस्थापित विगत चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए
चांडिल के विस्थापित विगत चार दिनों से राजधानी रांची के राज भवन के पास अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं इनकी 10 सूत्री मांगों में प्रमुख मांग चांडिल डैम के विस्थापितों को उचित मुआवजा जिसकी मांग विगत कई वर्षों से यह लोग करते आ रहे हैं और इसके लिए लगातार चरणबद्ध आंदोलनरत रहे हैं इन्हीं विस्थापितों के मांगों से अवगत होने को लेकर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू चांडिल के विस्थापितों के आमरण स्थल पर पहुंचे एवं इनके मांगों से अवगत होते हुए आने वाले 4 नवंबर को विस्थापितों के प्रतिनिधि मंडल को राज्यपाल से मुलाकात करने की आश्वासन दी गई |

राज्यसभा सांसद ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार को असंवेदनशील सरकार बताते हुए कहां की सरकार को जनता से दूर-दूर तक नाता रिश्ता नहीं है इन विस्थापितों की शुध लेने का काम अभी तक वर्तमान राज्य सरकार ने नहीं किया है इस कारण एक ही रास्ता बचता है राजपाल के समक्ष मांगों को लेकर आग्रह करना |
विस्थापितों के नेता का कहना है कि कल 4 नवंबर को हमारा पांच की संख्या में प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा |