चतरा : हंटरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेजना पांडेयपुरा निवासी नीरज यादव के पत्नी गीतु कुमारी 20 वर्षीय की मौत हो गई। गीतू कुमारी के भाई राजेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि मेरी बहन को दहेज के चलते मेरी बहन के पति नीरज यादव ने दहेज प्रथा के चलते मेरी बहन को मार दिया।
नीरज यादव की शादी गीतू कुमारी से 2 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज से शादी हुए थी। शादी के बाद ही नीरज यादव के घर वालो के तरफ से हमेशा अनेक-अनेक चीजों का मांग किया जा रहा था। घटना पता चलने पर हंटरगंज थाना के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हंटरगंज थाना द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है।