गिद्धौर : प्रखंड मुख्यालय में लगने वाले सप्ताहिक बाजार कोल वाहनों की परिचालन से सोमवार को गिद्धौर मुख्य चौक लगभग एक घंटा सड़क जाम हो गया। जिससे चतरा, हजारीबाग भाया कटकमसांडी मुख्य मार्ग बाधित हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया।जाम से राहगीरो के साथ-साथ बाजार में व्यवसाईयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कोल वाहन परिचालन को सोमवार के दिन दोपहर 2:00 बजे से शाम के 8:00 बजे तक नो एंट्री लगाने की मांग की है।मालूम हो की सोमवार के दिन गिद्धौर मुख्य चौक में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है।कोल वाहन के परिचालन से बड़ी घटना घटने की आसंका बनी रहती है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सोमवार के दिन नो एंट्री लगाने का मांग किया है।