Saturday, July 5, 2025
Homeक्राइमदेवघर और गोंडा में कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

देवघर और गोंडा में कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

Ranchi :  चारु शीला ट्रस्ट और फलेरिया कोठी की जमीन के साथ-साथ शराब कारोबार से जुड़ा है. जमीन और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के घर पर देवघर और गोड्डा में आईटी डिपार्टमेंट ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. सभी ठिकानों पर सोमवार अहले सुबह ही एक साथ धनबाद और पटना इनकम टैक्स टीम के नेतृत्व में छापेमारी शुरू हुई है.

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है,  सभी का कनेक्शन चर्चित शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से रहा है. सभी लोग पहले शराब व जमीन कारोबार से जुड़े थे. बता दें कि योगेंद्र तिवारी को बीते दिनों ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी के अधिकारी योगेंद्र तिवारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के क्रम में ही योगेंद्र तिवारी ने अपने अन्य सहयोगियों के नाम ईडी की बताये हैं, जिसके बाद आज सोमवार सुबह से ही ईडी गोड्डा और देवघर के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

 

updating……………

 

RELATED ARTICLES

Most Popular