धनबाद : लगातार अपराधियों की धमकी से परेशान धनबाद के कारोबारियों ने रविवार को अपने प्रतिष्ठानों को न सिर्फ दो घंटे के लिए बंद रखा, बल्कि जिला मुख्यालय पर धरना देते हुए पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया।
उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर की रात बैंक मोड़ मटकुरिया स्थित कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल (42) को दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी। उन्हें गंभीर स्थिति में जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अभी अस्पताल में इलाजरत है। इस गोली कांड के बाद आज रविवार को जिला चेम्बर के लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को निशाने पर लिया।
व्यापारियों ने इस दौरान जिला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए धरना में शामिल धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला। धरना में शामिल व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए जिला से अपराध को खत्म करने की मांग किया। साथ ही भविष्य में अगर ऐसी वारदात हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।