Thursday, December 4, 2025
Homeक्राइमपांच दिनों से लापता युवक का शव पत्थर खदान से बरामद

पांच दिनों से लापता युवक का शव पत्थर खदान से बरामद

कोडरमा : गत 21 अक्टूबर से लापता युवक प्रदीप पंडित का शव गुरुवार को डोमचांच के अम्बादाह पत्थर खदान से बरामद किया गया है। मामले को लेकर झुमरीतिलैया की सुनीता देवी ने अपने पति प्रदीप पंडित के अपहरण का आरोप लगाते हुए तिलैया थाना में आवेदन दिया था।

उसने आवेदन में कहा था कि उनके पति दलजीत सिंह के यहां चालक का काम करते थे और 21 अक्टूबर को उनके साथ कोडरमा गए थे। उसके बाद से वापस घर नहीं लौटे हैं। परिजनों का आरोप है कि मामले में तिलैया पुलिस ने कोई गम्भीरता नहीं दिखाई और प्रदीप पंडित की हत्या कर दी गयी। इधर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular