चतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनपुर गांव निवासी मंटू राम जिनका उम्र 28 वर्ष पिता लालजी राम अपने बाइक से चतरा बाजार से अपने घर सोनपुर जा रहे थे इसी बीच में उन्ही के गांव के दो महिला रास्ते में मिली मंटू राम ने उन दोनो महिला को अपने बाइक में बैठा लिया जिनका नाम कारी देवी उम्र 40 वर्ष पति खमरा भुइंया और ममता देवी जिनका उम्र 40 वर्ष पति कोल्हा भुइंया जांगी जरही के निवासी हैं घर जाने के क्रम में मोटर साइकिल चालक का संतुलन खोने से सोनपुर चौक पर घटना हुई राहगीरों के द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल चतरा लाया गया उपचार करते हुए मरीज को नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टर अरविंद ने परिजनों को बताए की बेहतर ईलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जिसका सही से उपचार हो सके