Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइमहाई कोर्ट के न्यायाधीश के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत

हाई कोर्ट के न्यायाधीश के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू में हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन पाठक के बॉडीगार्ड बलराम एक्का की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना शुक्रवार सुबह की है। बताया जाता है कि बलराम एक्का को गोली लगने के बाद आनन-फानन में मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बॉडीगार्ड ने आत्महत्या की है या फिर दुर्घटना में गोली चली है, इसकी जांच की जा रही है। डीएसपी राजा कुमार मित्रा और थाना प्रभारी बृज कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular