रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उड़ीसा का राज्यपाल बनाया गया है. जिस पर JMM नेता मनोज कुमार पांडे ने रघुवर दास को जवानी में आडवाणी बना दिया गया.
एक लोकप्रिय नेता खासकर पिछड़ों के नेता उनको इस कदर राजनीति से किनारे करना झारखंड के लिए और झारखंड के कई लोगों को इससे निराशा हुई. जवानी में आडवाणी बनाना इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता राज्यपाल कौन लोग बनाए जाते हैं क्यों बनाए जाते हैं सब लोग जानते हैं राजनीति से विदाई कर दी गई.
रघुवर दास को राज्यपाल बनाकर कुछ लोगों में खुशी होगी कुछ लोगों में घोर निराशा भी होगी बीजेपी का या अंदरूनी मामला है लेकिन एक लोकप्रिय पिक्चरों के नेता को दरकिनार कर दिया गया या बात चर्चा में है.